
अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग में “वैकल्पिक प्रश्नों की तैयारी कैसे करें “इस विषय पर भूगोल की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं हेतु अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं वर्तमान में सा.प्रा. भूगोल के पद पर राजीव गांधी शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में पदस्थ दीपिका स्वर्णकार मैडम उपस्थित रहीं,उन्होंने वैकल्पिक प्रश्नों की तैयारी के संदर्भ में छात्राओं को बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की, भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा ने दीपिका मैडम का पुष्पगुच्छ से तथा विभाग के अन्य सा.प्रा. चंदा यादव व मनीषा मैडम ने विषय विशेषज्ञ महोदया का बैच लगाकर स्वागत किया,स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अमृता कुजूर व समीक्षा यादव ने कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन में विशेष योगदान दिया।
छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता और प्रयोगशाला सहायक लियोनी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में बी. ए.अंतिम वर्ष की छात्रा रिद्धि प्रजापति ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया।इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रेरणा क़ प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ द्वारा प्रदान की गई व कार्य रूप में परिणित करने हेतु कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया गया।



















