नवनिहाल बच्चों के साथ वोट डालने पहुंची महिलाएं

बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में महिलाओं ने भी मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मतदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। बूथ पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिली। महिलाएं कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतेज़ार करते नजर आए। लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने महिलाओं में ऐसा उत्साह भी देखने को मिला जहां बुजुर्ग महिला मतदाताओं के साथ युवा महिला मतदाता भी मतदान केन्द्रों में मतदान करने पहुंचे।

रामचन्द्रपुर के मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला कनकपुर में युवा मतदाता माया एवं 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता श्रीमती सुगिया ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने मतदान किया। उन्होंने बताया कि मतदान कर बहुत खुशी हो रही है। वे कहती है बदलते युग में हर काम में हम कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं ऐसे में मतदान में कैसे पीछे रह सकते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए किए गए सुविधाओं की भी प्रशंसा की। इसी प्रकार मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला लुरगी में मतदान करने आई मतदाता श्रीमती सेलवंती एवं श्रीमती रूनिया ने भी मतदान कर जागरूकता का परिचय दिया। उनकी यह सहभागिता न केवल महिलाओं अपितु समाज के लिए भी प्रेरणा बनी। उन्होंने वोट देकर अन्य महिलाओं को भी मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही वोट डालने नवनिहाल बच्चों के साथ महिलाएं पहुंची जहां नवनिहाल बच्चे को सीने से लगाए मतदान के लिए लाईन में खड़ी होकर अपना मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों में महिला मतदाता ने अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को गोद में लेकर मतदान किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!