अंबिकापुर: आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई। अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।25 लीटर अवैध महुआ शराब की जब्त, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल थाना लुन्ड्रा मे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमे आरोपी बाबू लाल उम्र 45 वर्ष निवासी बकनाकला जूनापारा लुन्ड्रा के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000 रुपये  जब्त किया गया।थाना उदयपुर मे 34 (2) आबकारी एक्ट के 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी घासी उम्र 52 वर्ष निवासी रिखी उदयपुर के कब्जे से 07 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 700 रुपये जब्त किया गया।थाना गांधीनगर द्वारा अभियान अंतर्गत 34(1) (क)आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे आरोपिया राजकुमारी यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ठाकुरपुर गांधीनगर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350  रुपये जब्त किया गया हैं। थाना सीतापुर मे 34 (1)(ख)आबकारी एक्ट के तहत 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी राजकुमार चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी सुरेशपुर स्कूलपारा सीतापुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 400 रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया हैं। कुल 04 मामलो मे 25 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 2450 रुपये एवं 100रुपये नगद बरामद किया गया, सभी मामलो मे थानो द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!