नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी तैयारी में जुटी हुई है। समावेशिता को बढ़ावा देने के बड़ी कोशिशों के तहत इंडिगो जल्द ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए जेंडर न्यूट्रल ‘एमएक्स’ का ऑप्शन पेश करेगी। यानी इसमें यात्रियों से ये नहीं पूछा जाएगा कि टिकट बुकिंग करने वाला व्यक्ति स्त्री है या पुरूष। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि टिकट बुक करते समय यात्रियों को अपना जेंडर बताना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का लक्ष्य कंपनी में नियुक्त विकलांग कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करना है।
घरेलू बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी
बताते चलें कि इंडिगो, भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है, जिसकी घरेलू बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंडिगो के ग्रुप चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज़ ऑफिसर सुखजीत एस. पसरीचा ने पीटीआई को बताया कि एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए बुकिंग के समय ‘Mx’ ऑप्शन लेकर आएगी और इससे उन ट्रांसजेंडरों को एक विकल्प मिलेगा जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहते हैं। फिलहाल, बुकिंग प्रक्रिया के दौरान एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘पुरुष’ और ‘महिला’ विकल्प उपलब्ध हैं।
कंपनी में बड़ी संख्या में हो रही LGBTQ+ की नियुक्ति
एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा पहले से ही टिकट बुकिंग के समय यात्रियों के लिए ‘Mx’ ऑप्शन देते हैं। सुखजीत पसरीचा ने कहा कि इंडिगो ने ‘LGBTQ+’ कम्यूनिटी के लिए कई पहल को लागू किया है, जिसमें कम्यूनिटी से जुड़े लोगों की भर्ती को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल प्रोग्राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इंडिगो में एलजीबीटीक्यू प्लस लोगों की लगातार भर्ती हो रही है और वे एयरलाइन में फ्लाइट समेत अलग-अलग डिपार्टमेंट में भी कर रहे हैं।
110 से ज्यादा रूटों पर सेवाएं देती है कंपनी
देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो फिलहाल दुनियाभर में 110 से भी ज्यादा रूटों पर सेवाएं दे रही है। इसमें 80 से ज्यादा डोमेस्टिक रूट और 30 से ज्यादा इंटरनेशनल रूट शामिल हैं। इस एयरलाइन के फ्लीट में कुल 382 विमान हैं, जिनमें A321 neo, A320 neo, ATR, B777, A321 और A320 ceo शामिल हैं।