बलरामपुर: सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने रेवतपुर में पहुंचकर आसपास के गांवों के लोगों की समस्या सुनी। उन्होंने लोगों से पूछा कि उन्हें पीडीएस और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से राशन कार्ड बनाने और पेंशन के बारे में जानकारी भी ली। वहीं लोधीडांड के ग्रामीणों ने विद्युतिकरण की मांग, छिंदियाडांड के ग्रामीणों ने हैंडपंप मरम्मत सहित अन्य निर्माण कार्यो की मांग की। इसके अलावा रेवतपुर के ग्रामीणों ने जर्जर सडक को नए सिरे से बनवाने की मांग की और कहा कि सडक नहीं बनने से वे परेशान हैं। यहां पर शिवपुर, बदौली, परसवारकला, धंधापुर, खोडरो पंचायत के करीब 200 सौ ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक से लोगों ने जमीन बंटवारा, फौती की प्रक्रिया कराने की मांग की। विधायक चिंतामणि महाराज ने इस दौरान किसानों को रागी का बीज, मच्छरदानी, उद्यान विभाग के माध्यम से पौधे तथा कुछ लोगों को वन अधिकार पट्टा वितरित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, कांग्रेस के पिछडा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष कन्नी लाल जायसवाल, संतोष सिंह, राम अयोध्या सिंह, पंकज जायसवाल, चंद्र यादव, विनोद पोया, धरमपाल मराबी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ विनोद जायसवाल व दूसरे विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!