बलरामपुर।छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर जिले के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, बलरामपुर, रामचंद्रपुर व वाड्रफनगर के 468 पंचायत सचिव एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील ने सचिवों का प्रभार रोजगार सहायक को सौंपा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील ने आदेश जारी कर बताया कि राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, बलरामपुर, रामचंद्रपुर व वाड्रफनगर के 468 पंचायत सचिव एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायतों के कार्यों का सुचारू रूप से संपादन किए जाने के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) के तहत् सचिवों का प्रभार रोजगार सहायक को सौंपा गया है।