सूरजपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024, तीसरे चरण के अंतर्गत 07 मई को मतदान होना है। जिसके लिए आज सूरजपुर जिले में स्थापित आईटीआई पर्री स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री एकत्रित कर मतदान दल अपने चिन्हित मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। आईटीआई पर्री से 3640 मतदान दल जिले के तय 728 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। समय से पहले सभी दल मतदान सामग्री के साथ अपने चिन्हित मतदान केंद्र में पहुंचाना सुनिश्चित करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश अनुरूप पूर्व से ही योजना बना ली गई थी। जिसका सभी संबंधित अधिकारियों ने परिपालन कर इस कार्य को मूर्तरूप दिया। मतदान सामग्री वितरण और मतदान दल के मतदान केंद्र की रवानगी के अंतिम प्रक्रिया तक जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थें।
सभी मतदान दल कल होने वाले मतदान दिवस 07 मई के लिए उत्साहित और ऊर्जावान दिखाई दिये। मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभा वार स्टॉल बनाये गये थे। जिससे मतदान सामग्री का वितरण बहुत ही सुगमता पूर्वक हुआ। मतदान सामग्री प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने सेक्टर और जोनल अधिकारी को रिपोर्ट की गई । जिसके पश्चात वो अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से करे इसके लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
मतदान केंद्र रवानगी के लिए तय दल सुबह 05ः30 बजे ही आईटीआई पर्री पहुंच गया था। जिसके तुरंत पश्चात सामग्री वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। मतदान दल के लिए पार्किंग क्षेत्र में कुल 154 गाड़िया खडी थी। जिसमें प्रेमनगर के लिए 51, प्रतापपुर के लिए 34 व भटगांव के लिए 69 गाड़िया निर्धारित की गई थी। जिनमें मतदान दल की रवानगी मतदान केंद्र के अनुरूप निर्धारित की गई (दूरस्थ अंचल में स्थित मतदान केंद्र वाले दलों को पहले रवाना किया गया )।