बलरामपुर। राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदार के उचित मूल्य दुकान का संचालन बीते पांच वर्ष से गौरी महिला स्व सहयता समूह के द्वारा किया जा रहा हैं लेकिन वर्तमान में आपसी खीचतान को लेकर ग्रामीणों ने राशन विक्रेता के विरुद्ध शिकायत एसडीएम राजपुर को प्रस्तुत किया था जिस पर एसडीएम राजपुर ने तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक को मौका जांच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया था लेकिन बिना मौके पे पहुंचे तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक ने पंचनामा बनाकर उचित मूल्य दुकान में रेट सूची चस्पा नही होना बताया हैं जबकि राशन विक्रेता के अनुसार पूर्व में ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी दुकानों को तिरंगा कलर रेट सूची स्लोगन समूह की पूरी जानकारी प्रदर्शित कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को फोटो सहित जानकारी मई माह में ही उपलब्ध करा दी गई हैं जो कि अब ही राशन दुकान के मुख्य गेट पर प्रदर्शित हैं वही छह अक्टूबर को पंचनामा बनना बताया गया जिसकी जानकारी न तो सरपंच को दी गई हैं और ना ही पंचायत सचिव एवं राशन विक्रेता को जबकि राशन विक्रेता के द्वारा उसी छह अक्टूबर को राशन वितरण किया गया हैं जो आन लाइन पंजी में दर्ज हैं सारा वाक्या देखने व दस्तावेज आन लाइन इंट्री देखने से ये प्रतीत होता हैं की पंचनामा बंद कमरे में किसी के दवाब में बनाकर राशन विक्रेता को परेशान करने की कोशिश की जा रही हैं।

सीजीएमपी न्यूज़ ने बीते तेरह अक्टूबर को प्रमुख्यत से प्रकाशित किया था जिसके बाद चौदह अक्टूबर को असमाजिक तत्वों ने रेट सूची से छेड़ छाड़ किया हैं जिस पर सहायक विक्रेता ने सरपंच सचिव पंच एवं गांव के वरिष्ट नागरिकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर थाना एवं वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराने की बात कही हैं साथ ही ये जॉच का विषय भी हैं की खबर प्रकाशन के बाद ही असामाजिक तत्वों ने क्यों किया उचित मूल्य दुकान के रेट लिस्ट से छेड़ छाड़।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!