अंबिकापुर: घर से नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण की चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस ने 02 आरोपी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर मे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद सहित सामान जब्त किया।
जानकारी के अनुसार गोविन्द प्रसाद मिश्रा विजय मार्ग अम्बिकापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्तमान मे अपने इलाज हेतु बिलासपुर गया हुआ था, 21 अगस्त को प्रार्थी के पड़ोसी द्वारा प्रार्थी के घर का मुख्य दरवाजा खुला होने की सुचना दी गई, जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने घर जाकर देखने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान के गेट का मुख्य ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर नगद, सोने एवं चांदी के आभूषण, सोने के बिस्किट, चांदी के सिक्के, सीसीटीवी का डीवीआर आदि समान चोरी कर ले गए हैं जिसके रिपोर्ट पर अपराध अपराध दर्ज़ किया विवेचना गया।
इस दौरान पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे मामले का खुलाशा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनिकी सहायता से मामले के संदेहियो की पहचान कर धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किये गए थे तो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के 02 संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) राहुल पैकरा (02) राहुल साहू निवास साहू गली सूरजपुर सूरजपुर का होना बताये।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताये कि मकान मे किसी व्यक्ति के ना होने की अंदेशा पर घटना दिनांक से 2, 3 दिन पूर्व इस मकान की रेकी कर दिनांक 19 अगस्त की देर रात घर के अंदर घुसकर मुख्य ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित किये हैं, आरोपियों द्वारा घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगद चोरी करना स्वीकार किया गया। जिससे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
आरोपियों से जब्त सामान
आरोपियों के निशानदेही पर 109600/- रुपये नगद, 06 नग सोने का बिस्किट, 01 जोड़ी सोने का कंगन,सोने का चूड़ी 01 नग,सोने का हार 01 नग, सोने का चैन 01 नग,सोने कि मांगटिका 01 नग, सोने का अंगूठी 01 नग ,चांदी का करधन 01 नग, चांदी का सिक्का 07 नग, सीसीटीवी का डीवीआर कुल किमती लगभग 45 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, घटना के दोनों आरोपियों के विरुद्ध जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर मे चोरी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं।
इस कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा,इदरीश खान, जयदीप सिंह, रुपेश महंत, शिव राजवाड़े, पुनेश्वर कश्यप, मोतीलाल केरकेट्टा, उमेश गुप्ता, रत्नेश वर्मा एवं जिला सूरजपुर से संदीप शर्मा, राम कुमार नायक, अनिल शर्मा शामिल रहे।