बीजापुर: जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 3 इनामी माओवादी मारे गए हैं। मारे गए माओवादियों में अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड और माटवाड़ा एलओएस का कमांडर, 5 लाख का इनामी अनिल पूनेम भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार  माओवादियों की उपस्थिति की पुख्ता सूचना के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा 210 व 202 की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया। शनिवार सुबह करीब 9 बजे इंद्रावती क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी रही।मुठभेड़ की समाप्ति के बाद सर्च अभियान में तीन माओवादियों के शव बरामद हुए, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल है। घटनास्थल से 2 नग 12 बोर राइफल, 1 सिंगल शॉट राइफल, विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, साहित्य, दवाइयां और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं।

मारे गए माओवादियों की शिनाख्त

1. अनिल पूनेम– माटवाड़ा एलओएस कमांडर, एसीएम स्तर का माओवादी। इस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके खिलाफ गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ और जांगला थानों में कुल 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, वहीं दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में 2 केस और बीजापुर जिले में 5 स्थायी वारंट लंबित थे।

2. पालो पोड़ियाम– माटवाड़ा एलओएस सदस्य, 1 लाख रुपये का इनामी। इस पर बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

3. दीवान मड़कम – माटवाड़ा एलओएस सदस्य, इस पर भी 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके खिलाफ 4 मामले बीजापुर के थानों में दर्ज हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!