अंबिकापुर:स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी के दौरान किए गए सड़क पर स्टंट और शराब के साथ हुड़दंग ने शिक्षा विभाग को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। इस अनुशासनहीन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने छात्रों को वार्षिक परीक्षा से वंचित करने का आदेश जारी किया है। 

जानकारी के अनुसार छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के बाद सार्वजनिक सड़क पर मोटरसाइकिल स्टंट किए और शराब की बोतलें लहराते हुए हंगामा मचाया। यह कृत्य न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक था, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा था। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी बेहद आक्रोशित हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को गंभीर कदाचार करार देते हुए 11 छात्रों को तत्काल विद्यालय से निलंबित करने का आदेश दिया। इन छात्रों को कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठने से भी वंचित कर दिया गया है। 

स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि इन छात्रों के अभिभावकों से लिखित स्पष्टीकरण लिया जाए। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो इन छात्रों के चरित्र प्रमाणपत्र में इस घटना का उल्लेख किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!