आशीष कुमार गुप्ता: CGMP NEWS

बतौली/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना में पांच दिनों पूर्व वेलकोटा में संचालित गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी भुगतान को लेकर ठेकेदार व मजदूरों में झड़प हुई थी जिसमें उत्तरप्रदेश के सीतापुर भिठनाकला के 50 सदस्यीय मजदूर ने गुड फैक्ट्री संचालक पवन तोमर पर मारपीट व मजदूरी राशि नहीं देने का आरोप लगा सोमवार देर शाम बतौली थाना पहुंच शिकायत की गई थी, जिस पर बतौली पुलिस द्वारा रात 8:00 बजे पवन तोमर व उनकी पुत्री शिल्पा को थाने लाकर बैठा दिया गया उस दौरान थाने में कोई भी महिला आरक्षक उपस्थित नहीं थी फिर भी बतौली पुलिस द्वारा रात 11:30 बजे तक दोनों पिता __पुत्री को अलग अलग स्थान पर बैठाया गया।फिर रात को दोनो को थाने से छोड़कर सवेरे थाने में उपस्थित होने कहा गया ।



पिता पुत्री अपना पक्ष बताते रहे लेकिन पुलिस उनकी एक भी नहीं सुनी ।ऊपर से मजदूरों से विवाद के दौरान गुड़ फैक्ट्री संचालक की 29 वर्षीय बेटी शिल्पा को ईट से हमला कर घायल कर दिया गया था फिर भी बतौली पुलिस दर्द से छटपटाती शिल्पा को सवेरे मुलाइजा के लिए अस्पताल लेजाया गया। और रिपोर्ट भी नही लिखा गया।मंगलवार सवेरे सभी मजदूर और गुड़ संचालक अपने ठेकेदार के साथ थाने पहुंचे जहां फिर से पैसे की मांग संचालक से करने लगे और विवाद थाने में ही होने लगी दोनो पक्षों को थाने से बाहर भेज कर मजदूरी राशि देने संचालक को कहा गया।

पिछले चार महीने से कार्य में लगे उत्तरप्रदेश के मजदुरों को 15 लाख लगभग बकाया राशि अटका पड़ा था जिसे चेक के माध्यम से संचालक द्वारा ठेकेदार को दे दिया गया था फिर भि मजदुर नगद राशि की मांग करते रहे जिसे फैक्ट्री ले जाकर सभी मजदूरों को नगद राशि देकर ठेकेदार निसार अपने साथ सभी मजदूरों को यूपी ले गया।

इन सब के बीच बतौली पुलिस को गुड़ फैक्ट्री विवाद की बात समझ में आई तो अपनी रोटी सेंकने गुड संचालक के ऊपर दबाव बनाना सुरु कर दिया।सबसे दिलचस्प बात यह है की जिस फैक्ट्री में इतनी बड़ी विवाद और मारपीट हो गई वहा पुलिस फैक्ट्री पहुंच कारवाही किए बिना आरोपी मजदूरों को यूपी भगा दिया।

ये है विवाद का कारण

पिछले दस वर्षों संचालित पवन तौबा का गुड फैक्ट्री को व्यवसाय में टक्कर देने अंबिकापुर के गुण फैक्ट्री संचालक अंकुर हाडा द्वारा बेल कोटा में ही गुड फैक्ट्री संचालित 3 वर्षों वर्षों से किया जा रहा है जो व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते दोनों पक्षों में हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है उसी का फायदा उठाकर जब यूपी से आए मजदूर पवन तोमर से मजदूरी राशि मांगने लगे तभी अंकुर हाडा के यहां काम करने वाले यूपी के ही मजदूर पवन तौबा के बेटी शिल्पा तोमर को पर इधर से हमला कर दिया जिस बात को बताने पुलिस से विनती करते रहे फिर भी बतौली पुलिस इनकी एक भी ना सुनी और आरोपी अंकुर हाडा कहां कार्यरत मजदूर अमरनाथ और नेकराम को कार्यवाही का झांसा देकर तथा अंकुर हाडा के ऊपर कार्रवाई को लेकर सांठगांठ कर सभी को यूपी के लिए रवानगी कर दी गई जिससे किसी भी पक्ष को न्याय नहीं मिल पाया।यूपीएससी की तैयारी कर रही शिल्पा तोमर अपने साथ घटित घटना को लेकर और बतौली पुलिस द्वारा बिना किसी महिला आरक्षक के रात्रि 8:00 बजे से 11:30 बजे तक थाने में रखने पर हताश होकर दिल्ली लौट गई।

गुड फैक्ट्री के मालिक पवन तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा किया गया कार्य से हम संतुष्ट नहीं हैं और मेरे यहां किसी भी प्रकार के नाबालिग मजदूर कार्यरत नहीं है और जो यूपी के मजदूर थे उनकी मजदूरी राशि उनको दे दी गई है जो अपने घर वापस चल दिए हैं।

इस संबंध में सीतापुर एसडीओपी धूर्वेश जायसवाल ने कहा कि गुड़ फैक्ट्री में कार्यरत सभी मजदूरों को मजदूरी राशि भुगतान कर दी गई है और बिना महिला स्टाफ के किसी भी महिला को रात में नहीं बैठाया जा सकता है जो जांच का विषय बनता है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!