सूरजपुर/दीपेश कुशवाहा: सूरजपुर जिले के ग्राम रामनगर में गणेश पूजा के अवसर पर नव युवा समिति द्वारा श्री गणेश पूजा रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 दिन तक चले इस प्रतियोगिता में खेल प्रेमियों सहित गांव वासियों के लिए शाम का वक्त बेहद रोमांच रहा। कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला कोरेया (आमापारा) और पचिरा के बीच खेला गया। जिसमें पचिरा की टीम ने अपने विरोधी टीम को परास्त करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा 12 हजार नकद सहित आकर्षक शील्ड और उप विजेता टीम को 6 हजार नकद और शील्ड उपहार के तौर पर दिया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता के बेस्ट ऑफ़ रीडर और बेस्ट ऑफ कैचर को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।



दरअसल, 17 सितंबर से रामनगर (धवरापारा) में गणेश पूजा पंडाल के समीप गांव के नवयुवकों द्वारा श्री गणेश पूजा रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 32 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिवस से खेल प्रेमियों सहित गांव वालों का हुजूम मैदान में उमड़ पड़ता था। ग्रामीण क्षेत्रों में खूब पसंद किए जाने वाले कबड्डी खेल को देखने के लिए हर शाम लोग ग्राउंड पर पहुंच जाया करते थे। रविवार को 7 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोरेया (आमापारा) और पचिरा के मध्य खेला गया। जिसमें पचिरा ने 37 अंक हासिल करते हुए विजय प्राप्त किया। जबकि कोरेया (आमापारा) की टीम 33 अंक के साथ उप विजेता रही।



रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीतन सिंह कोर्राम, भंडारी सिंह, गंगासागर जायसवाल, देवशरण सिंह, शिवराम सिंह (सभी रिटायर्ड टीचर), बैगा धर्मजीत सिंह टेकाम रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि मनोज कुशवाहा, घरभरन सिंह, विनोद कुशवाहा (टीचर), मूलधर सिंह, डॉ पलाश, संतोष पावले (पूर्व जनपद सदस्य), सकेश्वर सिंह (जनपद सदस्य), जवाहर सिंह टेकाम (पूर्व सरपंच), दुर्गा सिंह, प्रमोद प्रजापति, तुलेश्वर प्रजापति (सोसायटी मैनेजर), बोधन राम राजवाड़े, उदय दास,संतोष सिंह (सरपंच), सद्दाम खान, हुपेश प्रजापति (विधायक प्रतिनिधि), मनोहर सिंह (सरपंच), राहुल जायसवाल, सरजू सिंह, राजेश प्रजापति रहे। फाइनल मुकाबले में मुख्य निर्णायक प्रवीण प्रताप सिंह और सूरज राजवाड़े, स्कोरर शिवप्रसाद सिंह व विक्रम सिंह रहे। माइक संचालन रामेश्वर प्रजापति व रोहित प्रताप सिंह ने किया।



इस सफल कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में गणेश पूजा नव युवक समिति के सदस्य इंद्र प्रताप प्रजापति, राजेश सिंह, आकाश प्रजापति, लिखन सिंह, छोटू सिंह, हीरा सिंह, सूर्य देव सिंह, नोहर सिंह, सुलेंद्र प्रजापति, पंकज प्रजापति, नेमन प्रजापति, छोटू प्रजापति, प्रमोद सिंह, सूरज सिंह टेकाम, मोनू सिंह, सतेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!