अम्बिकापुर: छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा 2022 के नतीजे शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा घोषित किया गया। हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिले ने परचम लहराते हुए उत्तीर्ण छात्र के रैंक में प्रदेश में पहला स्थान पर रहा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल शामिल छात्रों में से ऊत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.76 है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर अम्बिकापुर की छात्रा कुमारी बबीता सिंह व हाई स्कूल परीक्षा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अम्बिकापुर के छात्र समीर कुमार सिंह जिले के टॉपर बने। दोनो ने 94-94 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाई स्कूल परीक्षा में 84.27 प्रतिशत उत्तीर्ण छात्र के साथ सरगुज़ा जिला चौथे स्थान पर रहा।

जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 9338 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 9116 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 3901 बालक व 5215 बालिकायें शामिल हुई। एक छात्र का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 9115 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 8273 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1344 छात्र तथा 2235 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1984 छात्र तथा 2477 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 145 छात्र तथा 88 छात्रायें है। 520 छात्रों को पूरक की पात्रता है।

इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 11584 छात्र पंजीकृत हुए जिनमें से 11011 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए। परीक्षा में 5070 बालक व 5941 बालिकायें शामिल हुई। 111 छात्रों का परीक्षा परिणाम रोकते हुए 10900 छात्रों के परिणाम घोषित किये गए। घोषित परीक्षा परिणाम में 9186 छात्र उतीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1904 छात्र तथा 2910 छात्रायें, द्वितीय श्रेणी में 1864 छात्र तथा 1964 छात्रायें, तृतीय श्रेणी में 325 छात्र तथा 215 छात्रायें है। 433 छात्रों को पूरक की पात्रता है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने में जिलेवासियों को बधाई दी है। साथ ही दोनों परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!