गरियाबंद: गरियाबंद में भाजपाइयों ने आज सरकार के धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर 19 बिंदुओं में अनुमति लेने के आदेश के विरोध में जेल भरो आंदोलन और धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है जिसमें पूर्व सांसद चंदूलाल साहू पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन विशेष रूप से उपस्थित रहे नगर के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन जारी है।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने, इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि जनता की आवाज दबाने ऐसा किया जा रहा है ऐसे में कोई भी अपनी मांगे रखने जायज आंदोलन नहीं कर पाएगा नियम इतने कड़े हैं कि कोई भी पूरा नहीं कर पाएगा, पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार ने पिछले साढे 3 साल में किया कुछ नहीं झूठे वादे कर सत्ता में आई अब जब वादे पर मांग किया जा रहा है तो कोई अपनी मांगों को रखना सके इसलिए नए नए नियम लगाकर आंदोलन धरना प्रदर्शन को रोकने का प्रयास कर रही है ऐसा नियम इमरजेंसी के समय था ऐसा ही नियम अभी भी लगाया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने भाषण में कहा कि कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का समय आ गया हैं यहां से आज से इसे लेकर आंदोलन प्रारंभ करना होगा। मुरलीधर सिन्हा ने कांग्रेस की तुलना अंग्रेजों की।