
जशपुर। झाड़-फूंक के नाम पर एक 28 वर्षीय महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां आरोपियों ने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
दरअसल पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसे पेट दर्द की समस्या थी, जिसका इलाज वह दवाइयों से कर रही थी, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही थी। जुलाई 2024 में उसने अपनी परेशानी आरोपी दिलेश्वर यादव उर्फ दिले (34) को बताई, जिसने उसे झाड़-फूंक और जड़ी-बूटी से इलाज करने का झांसा दिया। 25 जुलाई 2024 की शाम दिलेश्वर उसे स्कूटी पर बैठाकर एक झोपड़ीनुमा “धाम”** में ले गया, जहां आरोपी किशोर पंडा (35) पहले से मौजूद था। दोनों ने महिला को एक नशीला पदार्थ पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और किसी को न बताने की धमकी दी। इस घिनौनी हरकत के कारण महिला गर्भवती हो गई और 28 फरवरी 2025 को अंबिकापुर में उसने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसने 17 मार्च 2025 को बगीचा थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP शशि मोहन सिंह के निर्देश परएसडीओपी दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा और साइबर सेल की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने 18 मार्च 2025 को उन्हें धरदबोचा। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल स्कूटीको पुलिस ने जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ BNS धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
SSP शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – झाड़फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म करने के मामले में जशपुर पुलिस ने रिपोर्ट आने पर तत्काल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रकरण की विवेचना जारी है। महिला संबंधी घटित अपराधों पर जशपुर पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।



















