अंबिकापुर: सरगुज़ा में भू माफिया सक्रिय होकर ग्रामीणों को प्रलोभन देकर जमीन रजिस्ट्री करा रहे हैं। ग्राम पंचायत अजिरमा के सरपंच ने जमीन बेचने के नाम पर शिक्षक से 6 लाख रुपए लेकर दो साल से घुमा रहा है। शिक्षक ने गांधी नगर थाना व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बैकुंठपुर कोरिया निवासी 42 वर्षीय जीवन सरोज बड़ा पिता पीके बड़ा थाना गांधी नगर व पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप कहा कि ग्राम अजिरमा थाना अंबिकापुर निवासी अशोक सिंह नेताम पिता प्रेमसाय नेताम वर्तमान सरपंच के पद पर है। ग्राम अजिरमा में स्थित भूमि खसरा नंबर 747 है। उक्त भूमि को दिखा कर उक्त भूमि में से 10 डिसमील भूमि बेचने की नियत से सन् 2021 में सौदा तय किया था। उक्त भूमि को रजिस्ट्री करने के नाम पर पर 6,00000, (छह लाख रुपए) नगद राशि ग्राम अजिरमा पंचायत भवन में लिया था। शिक्षक ने एग्रीमेंट पेपर थाना प्रभारी व महानिरीक्षक को प्रस्तुत कर कहा कि सरपंच अशोक सिंह नेताम के द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद नानाप्रकार का बहाना निरंतर बनाया जा रहा है। भूमि का रजिस्ट्री नही कर रहा है। रजिस्ट्री करने बोलने पर टाल-मटोल कर दो साल से घुमाया जा रहा।

सूत्रों से पता चला कि उक्त भूमि विवादित है। कमिश्नर न्यायालय में उक्त भूमि से संबंधित प्रकरण सन् 2016 से लंबित है, और उक्त भूमि की क्रय-विक्रय नहीं की जा सकती है। सच्चाई जानने के बाद शिक्षक का स्वास्थ्य पर बूरा प्रभाव पड़ा और मानसिक तनाव बढ़ने के कारण बूरी तरह से बिमार से ग्रसीत हो गया, जिसका ईलाज नागपूर में चल रहा है। शिक्षक ने अपना पैसा वापस मांगते हुए सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!