सूरजपुर: सावन माह का तीसरा सावन सोमवार विश्रामपुर बजरंग दल 1 अगस्त को कावड़ यात्रा का कार्यक्रम किया गया। जिसमे सुबह से पंचिरा रेड नदी से जल उठा कर धीरे धीरे सभी कांवरियों के साथ मेन रोड बिश्रामपुर से होते हुए केनापारा शिव मंदिर में जल अभिषेक किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कांवरिया भाई और माता बहन सभी बाजा गाजा के साथ झुमते झुमते जल चढ़ाने को 15 किलोमीटर का पदयात्रा तय किया जिसमें काफी उल्लास देखा गया जय जय श्री राम जय भोलेनाथ की इस कावड़ यात्रा में बजरंग दल के साथ धर्म सेना भी और सभी माता बहन भी सामिल हुए ऐसा लग रहा था मानो कैसे भगवान स्वयं आ गए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

इस तीसरा सावन सोमवार पदयात्रा में मुख्य अतिथि रतन यादव ,उमेश मिशन ,ज्योति शर्मा , और कवर्धा के कट्टर हिन्दू दुर्गेश देवांगन भी उपस्थित रहे जिसके कारण यह पदयात्रा संपूर्ण हुआ और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का भरपूर सहयोग मिला।

इस दौरान धर्म सेना के जिला संयोजक करण रावत नगर, संयोजक रवि गुप्ता, राम कुशवाहा ,चंदा गिरी, मुकेश कुमार,गणेश भगत, रविकुमार पठारी, रामू गिरी, रवि भगत , चंदन पासवान, मनोज सिंह , राजेश एवं समस्त धर्म सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह, प्रखंड संयोजक पहलाद निषाद, प्रियांशु सोनी, करण भारती, करण निषाद एवं बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!