अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले के बतौली और लूण्ड्रा विकासखंड में तृतीय चरण के अंतिम मतदान में 87.21 फीसदी वोटिंग हुई। बतौली में महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में आगे रही और बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। तो वहीं लूण्ड्रा में पुरुष मतदाता महिलाओं की तुलना में आगे रहे।
            
इन दोनों विकासखंड में 63 हजार 368 महिला एवं 63 हजार 733 पुरुष के साथ कुल 1 लाख 27 हजार 102 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।बतौली में 85.93 फीसदी मतदान हुआ, जबकि लूण्ड्रा में 87.98 फीसदी मतदान हुआ। बतौली ब्लॉक में पुरुष की तुलना में 555 महिला मतदाता ने अधिक मतदान किया जबकि लूण्ड्रा में महिलाओं की तुलना में 920 पुरुष मतदाता ने अधिक वोटिंग की।

दोनों विकासखंड में इस प्रकार हुई वोटिंग

जिले के विकासखंड बतौली में कुल 54 हजार 419 मतदाता में से 23 हजार 659 महिला और 23 हजार 104 पुरुषों के साथ कुल 46 हजार 763 मतदाताओं ने मतदान किया। इस जनपद में मतदान प्रतिशत 85.93 रहा।इसी प्रकार विकासखंड लूण्ड्रा में कुल 91 हजार 308 मतदाता में से 39 हजार 709 महिला, 40 हजार 629 पुरुष व 01 अन्य मतदाता के साथ कुल 80 हजार 339 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका मतदान प्रतिशत 87.98 रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!