{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरियों में ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से सड़क पर मुरुम के जगह क्रेशर का डस्ट डाल दिया। धूल के गुब्बार से स्कूली बच्चें सहित गांव के ग्रामीण परेशान हैं।

ग्राम पंचायत बरियों मेन रोड़ से करौंदा बांध तक करीब 1 किलोमीटर मुरुम के स्थान पर सरपंच व सचिव के द्वारा क्रेशर का डस्ट डलवा दिया। धूल के गुबार से स्कूली बच्चें सहित गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे है। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के सरपंच व सचिव के मनमानी से ग्रामवासी परेशान हैं। अब बहुत जल्द सरपंच का चुनाव होना है। पंचायत में बच्चे हुए पैसों को कागजों में निकाल कर खत्म करना चाहते है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत में विगत पांच सालों में निर्माण कार्यो के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है अगर निष्पक्ष जांच हुआ तो कई खुलासे सामने आएंगे।

सीईओ अनिल तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच उपरांत ग़लत पाए जाने पर सरपंच व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!