कुसमी/ कुंदन गुप्ता: छठ पूजा को लेकर जहां लोग पूजा की तैयारियों को लेकर खरीदारी शुरू कर चुके हैं। दुकानें जगह-जगह सजनी शुरू हो गई हैं। वहीं पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई को लेकर शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह व एसडीएम चेतन साहू सहित जनप्रतिनिधियो ने नगर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मियों को घाटों की सफाई करने का जेसीबी लगाकर घाट को समतल करने का दिशा निर्देश दिए है।
नगर के सामरी व करोंधा रोड में बलारी नदी किनारे व तहसील पारा स्थित राजा तालाब छठ घाट पर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चेतन साहू ने नगर पंचायत को निर्देश दिए कि सभी घाटों की साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय लोगों की एक कमेटी बनाने के लिए भी निर्देश दिया। यह कमेटी छठ पूजा पर्व में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेगी एवं उक्त सभी घाटों की साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थाओं में अपना योगदान देंगी। उन्होंने नदी-तालाब में जलस्तर अधिक होने पर घाट पर बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिए है। ताकी श्रद्धालु गहरे पानी में नही जा सकें। उन्होंने घाट पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा की ताकी व्रतियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, अरुण गुप्ता, अरविंद तिवारी, कांग्रेस ब्लांक उपाध्यक्ष विनोद यादव, पंकज दुबे, पार्षद छत्रपति प्रजापति, एल्डरमेन सुशील दुबे, एसडीओपी रितेश चौधरी उपस्थित रहें।