बलरामपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज डॉ लाल उमेद सिंह  के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरेया  के कुशल मार्गदर्शन में इकाई के समस्त शासकीय वाहनों को रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में बुलवाया जाकर स्थानीय वाहन मिस्त्री से मैकेनिकल चेकिंग कराया गया। चेकिंग दौरान वाहनों में पाए जाने वाले माइनर खामियां जैसे – ऑयल, बैटरी, टायर रोटेशन, आलयमेंट, बैलेंसिंग, बुसिंग, फिल्टर, चक्का, ब्रेक, वायरिंग, लाइट आदि मरम्मत कार्य कराया गया, एवं बड़े खामियों की मरम्मत हेतु संबंधित वाहन चालक एवं प्रभारी से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है जिसे वाहन गैरेज भेज कर तत्काल कमियों को दूर कराई।

इस  वाहनों के मुलाहिज़ा में रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन ,मोटर वाहन प्रभारी स उ नी अभिमन्यु सिंह , आ प्रदीप एक्का, सत्येन्द्र पाठक , रोशन सिंह ,  सुनील मिश्रा ,और गणेश पैकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!