बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के उपरांत सभी एसडीएम, सीईओ जनपद तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने से बचा जा सके। सीमावर्ती जिला होने के कारण अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों के साथ ही बस स्टैण्ड तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच को बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि विदेश या अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की पृथक सूची तैयार कर उनकी जांच सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन, एक्टिव सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कन्टेनमेंट जोन की टीम को पूरी क्षमता के साथ एक्टिवेट किया जाये। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कार्यक्रमों को रोका जाये तथा शासन के निर्देशानुसार खेल-कुद, धार्मिक, सामाजिक व अन्य समस्त आयोजनों तथा नववर्ष के कार्यक्रमों में एक तिहाई क्षमता तक लोग भाग ले। इसी प्रकार 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति में सभा या कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा।
सुरक्षा नियमों का पालन करें लोग, सार्वजनिक स्थानों की होगी निगरानी।कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण रोकने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अपील की गई है। राजस्व, पुलिस और संबंधित निकाय के संयुक्त दल गठित कर लोगों को जागरूक करें और सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।

बस स्टैण्ड व अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर होगी कोविड जांच
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि विदेशों से अथवा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष दल गठित कर जांच सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों की यात्रा संबंधी जानकारी लेकर मरीजों को कोविड जांच करवाने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बस स्टैण्ड व अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर नियमित रूप से कोविड जांच की जायेगी।
14 दिनों के आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा

कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड संक्रमित पाए जाने पर 14 दिनों का होम आइसोलेशन अनिवार्य किया गया है। अतः मरीज को 14 दिनों के आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाये। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग कर शत-प्रतिशत लोगों की कोविड जांच कराएं। कलेक्टर ने अन्य राज्यों या विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना प्राप्त करने के लिए स्थानीय निकाय को भी अपना सूचना तंत्र विकसित करने कहा।


सभी संसाधन पर्याप्त और क्रियाशील स्थिति में रहे

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि कोरोना पहली और दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया गया था। उन संसाधनों को पुनःउपयोगी स्थिति में लाने उनका परीक्षण कराने हेतु सभी बीएमओ को निर्देश दिए गए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट आगामी दो दिनों में जिला प्रशासन को सौंपने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन कंस्ंट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, मानव संसाधन, मेडिसिन, पीपीई किट, ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में इन चिकित्सा संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए आवश्यकतानुसार अभी से मांग पत्र राज्य कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हो पूरी तैयारी

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील स्थिति में रहे। इसके साथ ही इनसे संलग्न जनरेटर को भी पुनः चेक करवा लें। कोविड का नया वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। अतः किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें। मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी हो।


15 से 18 वर्ष के किशोरों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन


कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के किशोरों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए जिले में 46 हजार 725 का संभावित लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 14 हजार 723 के लगभग आंकलन किया गया है, जिन्हें बुस्टर डोज लगाया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण का विकासखंडवार लक्ष्य निर्धारित है। जिसका शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओं को-वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा, जिसके लिए हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। राज्य कार्यालय से पर्याप्त डोज और विकासखंडवार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए। टीकाकरण के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेकटर एस.एस. पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!