सिलीगुड़ी। लॉटरी घोटाला मामले में आयकर विभाग ने गुरुवार को पूर्वोत्तर समेत देशभर में 25 स्थानों पर छापेमारी की। बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु में छापेमारी की गई है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी में लाटरी किंग के नाम से मशहूर उत्तम साहा के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

शहर के एसएफ रोड स्थित आनंद मंगल स्क्वायर की तीसरी मंजिल पर और विधान मार्केट स्थित उत्तम साहा के मां तारा लाटरी एजेंसी के कार्यालय और डाबग्राम स्थित उसके दोनों घर पर गुरुवार सुबह पांच बजे आयकर की टीम ने धावा बोला। इस छापेमारी के लिए आयकर विभाग की सिलीगुड़ी इन्वेस्टिगेशन यूनिट की चार टीम सीआरपीएफ जवानों को लेकर पहुंची थीं।गुरुवार की देर शाम तक आयकर की छापेमारी जारी थी। इसमें काफी सारे संदिग्ध दस्तावेज और नगद राशि बरामद होने की जानकारी आयकर विभाग से प्राप्त हुई है। बताते चलें कि बीते मई महीने में 900 करोड़ रुपये से अधिक की लाटरी घोटाले का मामला पड़ोसी राज्य सिक्किम में सामने आया था। इस मामले में ईडी ने देशभर में लाटरी कारोबार के ¨कग माने जाने वाले तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी कारोबारी सेंटियागो मार्टिन की 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!