सूरजपुर: जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों हेतु आयकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान आयकर अधिकारी श्री दास ने प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को आयकर पर्सनल रिटर्न फाईल करने की विधि को विस्तार से अवगत कराया। उप संचालक पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुरोध पर आवास किराया में छूट पर उदाहरण सहित श्री दास द्वारा विस्तार से समझाया गया। साथ ही जिला कोषालय अधिकारी अनिल बारी ने टी.डी.एस. की कटौती वित्तीय वर्ष के अंत में न करते हुए नियमित रूप से मासिक किये जाने का अनुरोध किया ताकि आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वित्तीय अनियमितता पर अतिरिक्त शुल्क अदा न करना पड़े।