आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: सरगुजा के बतौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुवारपारा में 5 वर्ष पूर्व  पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना अंतर्गत 26 लाख का पानी टंकी बनाया जा रहा था जो ठेकेदारी प्रथा से चल रहे कार्य विभागीय अनदेखी और पीएचई अधिकारियों की उदासीनता ग्रामीण जनों पर भारी पड़ गई जिससे आज तक पानी की आस में ग्रामीण जनों के कंठ पिछले 5 वर्षों से सूखे पड़े हैं जिन्हें मजबूरी बस दूर से पानी लाकर उपयोग करने को मजबूर है

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत  सुवारपारा में  पांच वर्ष पूर्व पी ए च ई विभाग द्वारा 26 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था जो ठेकेदार के लापरवाही से अब तक पूरा नहीं हुआ है आज भी निर्माण अधीन टंकी में बाँस और सेट्रिंग प्लेट लटका हुआ है विभाग की लापरवाही का परिणाम स्वरूप यह अधूरा निर्माण अगल-बगल निवासरत और मिडिल स्कूल प्राथमिक शाला तथा आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है  । यह पानी टंकी लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद अब तक शो पीस बना हुआ है।

पीएचई अधिकारियों की उदासीनता के परिणाम स्वरूप यह अधूरा निर्माण अपनी स्थिति बयां कर रहा है जबकि ठेकेदार शासकीय राशि का दुरुपयोग कर अधूरा निर्माण छोड़ भाग खड़ा हुआ ।

विभाग का कारनामा

26 लाख के अधूरे पानी टंकी निर्माण पूरा हुआ ही नहीं और विभाग द्वारा योजना अंतर्गत नए सिरे से पानी टंकी का निर्माण हेतु प्रशासन प्रदान कर दिया गया है जिसे खुलेआम शासकीय राशि का दुरुपयोग पीएचई विभाग द्वारा किया जा रहे हैं

पिछले पांच वर्ष से ग्रामीण जन पानी के लिए तरस रहे हैं और अब गर्मी के दिनों में ग्रामीणों के लिए दोहरी समस्या उत्पन्न हो गई है।इस संबंध में बतौली पी एच ई अधिकारी ने बताया की निर्माण कार्य की जानकारी मुझे नही है अधूरे कार्य को जल्द ही पुरा किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!