रायपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है. वहीं आज से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू होगी. जिसमें स्टूडेंट्स को 1000 में टिकट मिलेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) मैच के लिए छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी बिक्री आज सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में ऑफलाइन उपलब्ध होगी. इसके लिए पात्र छात्रों को वैघ पहचान पत्र दिखाना होगा. साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी. जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी.भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकट का रेट कार्पोरेट बॉक्स के लिए 25 हजार, प्लेटिनम 15 हजार, गोल्ड साढ़े 12 हजार, सिल्वर 10 हजार और स्टैंड केटेगिरी की कीमत एक हजार रुपये तय की गई है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!