डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेला था, जहां उन्होंने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच के बाद भारत की टीम को लगभग आठ दिनों का ब्रेक मिला है, लेकिन इस ब्रेक में भारतीय प्लेयर्स अपने अगले मैच की तैयारी कर रही है।

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान हैं और वो अगला मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। वहीं उप-कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी बुधवार को एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि वो भी बीमार हैं और इसी वजह उन्होंने 26 फरवरी को हुए प्रैक्टिस में नहीं दिखे।

शुभमन गिल ने नेट्स में घंटों की प्रैक्टिस

क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल ने 27 फरवरी को नेट्स में घंटों तक अभ्यास किया। वो अभ्यास करने के लिए ICC सेंटर पहुंचे। वहां उनके साथ भारत को दो थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु और नुवान मौजूद थे। साथ ही में टीम के अस्सिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी उनके साथ दिखे। गिल ने लगभग दो घंटे तक वहां जमकर प्रैक्टिस की और वो अगले मैच के लिए पूरी तरह से फिट दिखे। इसी के इसी के साथ उन्होंने खुद को लेकर चल रहे सभी अफवाहों पर भी पूर्णविराम लगा दिया।

आपको बता दें कि, गुरुवार को भारतीय टीम के लिए आराम का दिन था। पूरी टीम ने बुधवार की रात लगभग तीन घंटे तक अभ्यास सत्र में पसीना बहाया। उस प्रैक्टिस सेशन में गिल मौजूद नहीं थे। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उस दिन बल्लेबाजी नहीं की। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी थी। रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में दिक्कत आई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!