![Picsart_23-08-15_16-33-45-069](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-15_16-33-45-069.jpg?resize=440%2C247&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
सीतापुर/रूपेश गुप्ता: 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी कार्यालय व स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया।लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड का ध्वजारोहण रोहण कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद अध्यक्ष शांति देवी द्वारा किया गया।मुख्यमंत्री का संदेश वाचन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा शांति का प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में उड़ा कर शांति का संदेश दिया गया।
![](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0494-1-1024x466.jpg?resize=696%2C317&ssl=1)
लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड में लॉक डाउन के बाद से सामुहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया था पर इस वर्ष पुनः सामुहिक कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति के बाद छेत्र के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेकर मनमोहक देश भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड और नगद राशि देकर मनोबल बढ़ाया गया सभी प्रतिगभागीयो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मैनपाट,सीतापुर,बतौली क्षेत्र के सभी विभाग के शासकीय कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पत्रकारो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष शांति देवी जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह एस डी एम रवि राही, एसडीओपी धुर्वेश जयसवाल तहसीलदार उमेश कुशवाहा प्रेमदान कुजूर तिलक बेहरा बदरुद्दीन खान परमेश्वर गुप्ता अनुज एक्का संदीप गुप्ता शांति देवी अरुणा पैंकरा सयुक्ता गुप्ता फरजाना बानो भोला राम मिंज रामप्रताप अग्रवाल जीवन यादव अशोक अग्रवाल विक्की नामदेव अंकुर दास,मनीष गुप्ता बाबू सोनी,प्यारेलाल भगत हरिश्चंद्र सोनी, शशिप्रभा दास शिवभरोश बेक महेश सोनी मिथलेश तिवारी सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।मंच का सफल संचालन शुशील मिश्रा और नीलम सोनी द्वारा किया गया।