अम्बिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 15 अगस्त की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने हेतु सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने का दायित्व संबंधित अधिकारियों को सौंपा।

15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउंड में होगा। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत होगा। जिला स्तर पर ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। कोविड-19 के रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह स्थल पर यथासमय रंगीन गुब्बारे उड़ाए जाएगें। परेड जिला मुख्यायल के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर नहीं होगा। जनपद पंचायत मुख्यालयों पर संबंधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं राष्ट्रगान होगा। इसी प्रकार पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। 15 अगस्त 2022 की रात्रि में सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। विभिन्न जिला कलेक्टर द्वारा अपने स्तर से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 की अवसर पर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को उनके निवास पर तथा निजी संस्थाओं से उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना वारियर्स, स्वच्छता के साथ ही विभागीय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु परेड ग्राउण्ड की तैयारी, मुरमीकरण, बेरिकेटिंग, मंच की सजावट, माईक, पोडिएम, कबूतर, पुष्पगुच्छ एवं गुब्बारे की व्यवस्था, मंच संचालन, झण्डे की व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, चिकित्सा सुविधा, फायर ब्रिगेड, आमंत्रण कार्ड, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पुरस्कार व्यवस्था, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, मिष्ठान्न वितरण, स्वागत द्वार सहित अन्य कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, अपर कलेक्टर ए.एल. धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!