नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के नए मामले 4 हजार से नीचे आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, मृतकों की संख्या फिर 100 के पार पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना से 108 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी सोमवार को कोरान से सिर्फ 65 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना के एक्टिव केस भी तेजी से कम हो रहे हैं। एक्टिव केस घटकर 50 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 49,948 हैं। देश में कोरोना से अब तक 5,15,210 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कुल 4,24,06,150 लोग ठीक हो चुके हैं।