नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,259 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,614 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टीव मरीजों की संख्या घटकर 15044 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 92 हजार 455 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.03 फीसद है। जबकि रिकवरी रेट 98.75 फीसद है।वहीं, डेली पाजिटिविटी दर 0.50 फीसद और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.53 फीसद हो गई है।