नई दिल्ली, जेएनएन। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 82,817 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 347 लोगों की मौत हो गई। तीसरी लहर में कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
इससे पहले, सोमवार को देश में कोरोना के 34,113 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, रविवार को 44,877 मामले सामने आए थे। कल कोरोना से 346 लोगों की मौत हुई थी जबकि रविवार को संक्रमण से 684 लोगों की जान गई थी।देश में अब एक्टिव केस घटकर 4,23,127 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 4,26,92,943 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कुल 4,17,60,458 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 5,09,358 मरीजों की मौत भी हो चुकी है
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।