नई दिल्ली। भारतीय नौसेना इन दिनों अपनी समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ अन्य दूसरे देशों के नागरिकों की लुटेरों से जान बचा रही है। ताजा मामले में नौसेना ने 9 सशस्त्र समुद्री डाकुओं को सफलतापूर्वक आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करने कर दिया।
After successfully forcing the surrender of 9 armed pirates, Indian Navy’s specialist teams have completed sanitisation & seaworthiness checks of FV Al-Kambar. The crew comprising 23 Pakistani nationals were given a thorough medical checkup prior to clearing the boat to continue… pic.twitter.com/QYnKuTHSF9
— ANI (@ANI) March 30, 2024
जांबाज नेवी के जवानों ने समुद्री डाकुओं को नेस्तनाबूद करते हुए 23 पाकिस्तानी नागरिकों बचा लिया। जान बचेने वाली भारतीय नौसेना को पाकिस्तानी नागरिकों ने धन्यवाद दिया। साथ ही भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीम द्वारा उन्हें डाकुओं से बचाने और एफवी अल-कंबर की स्वच्छता और समुद्री योग्यता जांचें पूरी करने के बाद ‘भारत जिंदाबाद’ के नारे लगाए।नौसेना ने अपना मिशन पूरा करने के बाद पाकिस्तानी मछुआरों की चिकित्सा जांच की।