बलरामपुर: इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच की तीसरी राज्य स्तरीय बैठक सोमवार को रायपुर में हुई। बैठक में राज्यभर में नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। प्रदेश सचिव फार्मासिस्ट राहुल वर्मा ने इस दौरान कहा कि आईपीए का उद्देश्य विदेशों की तर्ज पर फार्मासिस्टों को आर्थिक रूप से संपन्न करना है जिस प्रकार भारत में चिकित्सकों को प्रतिष्ठा हासिल है, उसी प्रकार फार्मासिस्टों को भी समाज में मान-सम्मान हासिल हो। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद वर्मा ने की, वे राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में प्रभारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. वर्मा ने फार्मासिस्ट शैलेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष, फार्मासिस्ट लव प्रकाश देवांगन को बिलासपुर संभाग अध्यक्ष एवं फार्मासिस्ट संतोष यादव को सरगुजा संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया। फार्मासिस्ट संतोष यादव पूर्व में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर जिले के उपाध्यक्ष पद पर थे वर्तमान में आईपीए छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में कार्यरत है, जिसका विस्तार करते हुए बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी एवं बस्तर जिले में गठन की प्रक्रिया शुरू की गई फार्मासिस्ट संतोष यादव का कहना यह है कि सरगुजा संभाग के हर कोने कोने तक के फार्मासिस्ट तक पहुंचना और हर विभाग के फार्मासिस्ट और बेरोजगार फार्मासिस्ट मित्रों का परेशानियों का जानना और उसका निदान करना मेरा पहला प्राथमिकता है।