नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े मामले पर शेयर बाजार के साथ अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वो इनपुट टैक्स क्रेडिट ( ITC) से जुड़े कुल 3,50,299 रुपये के जुर्माने वाले दो आदेशों को चुनौती देगी। बताते चलें कि ओडिशा में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मामले में इंडिगो पर 1,77,046 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा, ”अपीलीय प्राधिकारी ने कंपनी द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया है और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के कारण मांग को बरकरार रखा है।”

कंपनी ने कहा कि वह अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है। एक अन्य मामले में केरल में कंपनी पर 1,73,253 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि टैक्स अधिकारी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित उसके दावे को खारिज कर दिया है। इस मामले में कंपनी ने कहा कि वह उचित अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है।

बुधवार को इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी के शेयर 0.08 प्रतिशत (3.50 रुपये की गिरावट के साथ 4298.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। मंगलवार को कंपनी के शेयर 4302.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और बुधवार को बढ़त के साथ 4314.95 रुपये के भाव पर खुले थे। बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4284.55 रुपये के Day Low से 4351.00 रुपये के Day High तक पहुंचे थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!