नई दिल्ली, प्रेट्र: इंडिगो एयरलाइंस की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल में आग लग गई। हवाई जहाज के कर्मचारियों (केबिन क्रू) ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट 6ई 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। इसके बाद केबिन क्रू सदस्य ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाई। उन्होंने बताया कि विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 में मोबाइल डिवाइस की बैट्री असामान्य रूप से गर्म हो गई। चालक दल के प्रशिक्षित सदस्यों ने हालात को संभाल लिया। किसी भी यात्री या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!