बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ0ग0 रायपुर के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व स्वीप नोडल अधिकारी रेना जमील के द्वारा जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग हेतु प्रेरित करने के लिए दिनांक 22 जुलाई 2023 को मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर बलरामपुर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों एवं हाट बाजारों में कैम्प लगाये जाने हेतु रवाना किया गया है।

इसी अनुक्रम में दिनांक 25 जुलाई 2023 को तहसील डौरा कोचली अंतर्गत ग्राम डूगुपारा के विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी ) कोरवा जनजाति के बस्ती में ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कैम्प लगाया गया। आयोजित कैम्प में कोरवा जनजाति के मतदाताओं के समक्ष ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया तथा ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का उपयोग करवाया जाकर मशीनों के संबंध में विस्तार से समझाया गया। साथ ही साथ उपस्थित कोरवा जनजाति (वीटीजी) के मतदाताओं को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजित कैम्प के दौरान उपस्थित कोरवा जनजाति के मतदाताओं की किसी भी समस्या के निराकरण हेतु तहसील डौरा-कोचली की तहसीलदार रौशनी तिर्कीं तथा इनके साथ-साथ तहसील कार्यालय डौरा कोचली के कर्मचारी सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!