सूरजपुर: जनसंपर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सूरजपुर विकासखंड के लटोरी हॉट- बाजार में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए शिविर का अवलोकन किया।

प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, जल जीवन मिशन, गोधन न्याय योजना, श्रम का सम्मान, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार ,मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना,जन जन तक पहुंचती जन स्वास्थ्य योजना आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।

फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी का उद्देश्य जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरूक करना एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए हैं, वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उससे लाभान्वित होंगे। शासन की योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका पुस्तिका, पाम्पलेट, ब्रोशर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया ।

ग्रामीण हो रहे हैं रूबरू ,शासन की अच्छी पहल
लटोरी सरपंच मोहरलाल चेरवा ने शिविर का अवलोकन करने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार द्वारा किए गए कामों को छायाचित्रों के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी। जिससे ग्रामीणजन काफी उत्साहित है।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज ग्राम पंचायत लटोरी में आयोजित सूचना शिविर में सोनवाही, सम्बलपुर, हिराडबरी,महेशपुर, रमेशपुर, जुड़वानी , गजाधरपुर , बिहारपुर, जगतपुर , गंगापुर, तुलसी , ब्रिजनगर , मोहनपुर , मंजीरा , अनुजनगर , द्वारिकानगर ,अजबनगर , हरिपुर एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विदित हो आगामी प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 05 मार्च को सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत करवा में किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!