सूरजपुर: राज्य शासन के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के विकासखंड रामानुजनगर मुख्यालय में साप्ताहिक हॉट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोसर-पाम्पलेट का वितरण भी किया गया। योजनाओं की अत्यंत सहज और सरल भाषा में जानकारी पाकर सभी ने इसकी सराहना की।

राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगों का बढ़ा रूझान

साप्ताहिक हॉट बाजार करने आए शुकनाथ सिंह दीयागढ़, चेतनराम पतरापाली, कन्हैया दास केशवपुर, नंदकुमार मोहनपुर, बेचन राम पंपानगर के किसानों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से खेती किसानी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। उत्पादन का उचित मूल्य मिलने से किसानों की अर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। किसानों का आत्म सम्मान बढ़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का अन्य राज्य भी अनुकरण कर रहें है। विदित हो आगामी प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 28 दिसंबर को जिले के ओड़गी विकासखंड मुख्यालय के साप्ताहिक हाट बाजार में किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!