बलरामपुर: राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड कुसमी के चान्दो साप्ताहिक हाट-बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाजार करने आए दूर-दराज के ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिससे उन्हें शासन की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, जल जीवन मिशन, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर आदि योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।

छायाचित्र के माध्यम से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी का उद्देश्य जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जागरूक करना एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए हैं, वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, उससे लाभान्वित होंगे।
ग्राम पंचायत चांदो में आयोजित होने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार में इदरीकला, शाहपुर, करचा, चटनियां, कंदरी, बरटोला, गौतमपुर, भोजपुर, जोधपुर, मड़वा तथा नवाडीह के ग्रामीणजन अपने जरूरत का सामान खरीदने आते हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्राम करचा निवासी सुरेन्द्र कुजूर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो रही है, जो हम ग्रामवासियों के लिए लाभदायक एवं हितकारी है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन आमजनों के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रही है। प्रदर्शनी में आये ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी से संबंधित पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया गया।

सूचना शिविर में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन एवं स्वास्थ्य विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभाग में संचालित योजना के बारे में आम जनता को विस्तृत जानकारी दी। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 05 किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज तथा जैविक उर्वरक एवं कीटनाशक का वितरण किया गया। इसी प्रकार पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशुपालकों को पशुओं हेतु दवाई का वितरण किया गया।

शिविर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कुसमी अंगद राम मराबी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किरण टोप्पो, ओमप्रकाश भगत, उद्यान अधीक्षक कुसमी प्रेमसागर राम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!