बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर चिन्हांकिंत हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के उपलब्धियों, विकास कार्यों और योजनाओं को छायाचित्रों एवं आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी से 02 मार्च तक
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 21 फरवरी से 02 मार्च 2022 तक विकासखण्डों के चयनित हाट-बाजारों में किया जायेगा। प्रदर्शनी के आयोजन की निर्धारित तिथि के अनुसार 21 फरवरी को शंकरगढ़, 22 को विकासखण्ड बलरामपुर के डौरा, 23 को राजपुर के सेवारी, 24 को शंकरगढ के भरतपुऱ, 25 को वाड्रफनगर के बसंतपुर, 26 को वाड्रफनगर के चलगली, 27 को कुसमी के सामरी, 28 को कुसमी के चान्दो, 01 मार्च 2022 को रामचन्द्रपुर के त्रिकुण्डा तथा 02 मार्च को बलरामपुर में हाट-बाजार में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।