कोरिया: पुलिस ने समर्थ अभियान के तहत गुरुवार को थाना पटना ने हाई स्कूल में विद्यार्थियों को कोरिया पुलिस द्वारा विभिन्न विषयो पर चलाये जा रहे समर्थ अभियान के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़़न, साइबर अपराध, पॉक्सो, गुड टच बैड टच, अनुशासन, अभिव्यक्ति ऐप के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस टीम ने कहा कि यातायात एक ऐसा विषय वस्तु है जिससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है, चाहे कोई कितना भी पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो, रोजगार पर हो या बेरोजगार हो, व्यापारी या श्रमिक हो सभी को अपने जीवन निर्वहन के दौरान यातायात से होकर गुजरना होता है इस दौरान इन नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होती हैं इन दुर्घटनाओं से बचाव हेतु चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हार्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि इत्यादि के बारे में जानकारी के साथ ही जीवन में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में महिला पेट्रोलिंग टीम भी पहुँचे एवं उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापको को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में बताया गया, शासन द्वारा जारी इस एप्प के अनेक फायदे बताये गए एवं सभी को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराकर जानकारी दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!