अम्बिकापुर: शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम रघुनाथपुर में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शासन के राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणजनों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।

सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली बिल हाफ योजना, जन-जन तक पहुंचती स्वास्थ्य योजनाएं आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान शासन की मासिक पत्रिका जनमन, आदिवासी हित सबसे आगे तथा शासन की अन्य योजना संबंधी पाम्पलेट का वितरण किया गया।
सूचना शिविर सह फ़ोटो प्रदर्शनी में बिलियम अगरिया, प्रदीप वर्मा, संजय अगरिया, असलम, मयंक, मनीष कुमार, संजीव भगत, समनिया, रंजीत, भोगसिंह, समरू तथा अन्य ग्रामवासियों ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!