सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के उद्देश्य से 25 अगस्त 2023 को जिले के 8 शालाओं क्रमशः शा.उ.मा.वि. बसदेई, डुमरिया, खोड़, बेदमी, अजबनगर, कल्याण्पुर, माडर्न कान्वेंट स्कुल कल्याणपुर, श्री राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल सिलफिली में बालिकाओं, बच्चों को चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने एवं चुनाव में बढ़ चड़कर हिस्सा लेने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुणय रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ भी दिलाया गया। जिसमें अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में शपथ लिया गया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने में संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देख रेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देख रेख, सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर, चाइल्ड लाइन की टीम, बाल संरक्षण की टीम एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की भागीदारी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!