सूरजपुर: अजिरमा खास में, पौष्टिक भोजन खिचड़ी हरी सब्जी बरबटी, दोड़का, सोया बरी, मिक्स बनाया गया एवं गर्भवती माताओं, बच्चों को वितरण किया गया। कृमि नाशक,दवा बच्चों को, मितानिन, ए एन एम, कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा खिलाया गया ।

इस दौरान सतत, स्तनपान, पूरक पोषण आहार के द्वारा कुपोषण की रोकथाम, कुपोषण को दूर करने के लिए, कीचन गार्डन, या घरके आस पास, बाड़ी में पोषण वाटिका बना कर सब्जी भाजी उगाने के लिए, महिलाओं को प्रेरित किया गया। बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए हमेशा स्वच्छता, पर ध्यान देने, भोजन पकाने से पहले, एवं खुद खाने से या बच्चे को खिलाने से पहले अच्छी तरह से हाथ साबून से धोने समझाया गया। साथ ही। बच्चे को भी हाथ धुलवा कर भोजन खिलाने,
साफ कपड़ा पहनने एवं नियमित हाथधोने की आदत डालने कहा गया है।बाजार में खुली बिकने वाली, मिठाई, सड़ी गली फल सब्जियां, डिब्बा बंद, पैकेट वाली चिजें बच्चों को को न देने तथा खुली जगह, या पीने का सोर्राेथ ,के पास शौच ना करें।घर के आस पास नीम के पत्ते का धुआं करें। इससे मच्छर नहीं होते हैं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!