अंबिकापुर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक एस.एस.पैकरा नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे दशमेश स्कूल के छात्र – छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक एस.एस. पैकरा द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को सरगुजा जिले की मुहिम अभिव्यक्ति ऐप, और विशेष अभियान नवा बिहान के संबंध में अवगत कराया गया एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम संबंधी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया गया एवं आज के समय में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सेक्सटॉर्शन से बचने के उपाय एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय समय-समय पर सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने और विभिन्न सावधानिया बरतने हेतु जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारियां दी गई एवं छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर अपने एवं अपने परिजनों को आपातकालीन स्थिति से बचने एवं उसका निदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!