बलरामपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देश पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव तथा स्वीप के नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में 3 दिसम्बर को इंटरनेशनल डे ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के अवसर पर ऑडोटोरियम भवन बाज़ारपारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाये गए पीडब्ल्यूडी एप्प तथा मतदान केंद्र में दिव्यांगजनो हेतु उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि पीडब्ल्यूडी एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्पलीकेशन का उपयोग करके मतदाता खुद को दिव्यांग मतदाता के रूप में मार्क करना, नए मतदाता के रूप में पंजीयन करना, दिव्यांग मतदाता के रूप में हस्तांतरित करना, दर्ज विवरण में संशोधन एवं विलोपन ,मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए व्हील चेयर का निवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल में पीडब्ल्यूडी एप्प इंस्टाल कराया गया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. एन. पांडेय, उप संचालक समाज कल्याण चन्द्रमा यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के.के.जायसवाल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!