कुसमी/कुंदन गुप्ता: उप संचालक कृषि बलरामपुर सह परियोजना अधिकारियों द्वारा सूचना का अधिकार के तहत जानकारी देने के एवज में हजारो रूपए जमा करने के बाद भी जानकारी उपलब्ध नही कराई गई है। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद सोमनाथ भगत ने धोखा धड़ी कर रूपए जमा कराने के संबंध में बलरामपुर कलेक्टर को जिला स्तरीय समाधान शिविर सामरी व कुसमी थाना प्रभारी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की माँग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद सोमनाथ भगत ने बताया कि आरटीआई के तहत उप संचालक कृषि बलरामपुर को 23 अक्टूबर 2021 आवेदन प्रस्तुत कर जलग्रहण कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर व बलरामपुर से जानकारी माँगी गई थी। उप संचालक द्वारा 22 नवंबर 21 को सूचना प्रेषित कर चालान के माध्यम से शुल्क राशि जमा करने के निर्देशित किया गया। 20 दिसंबर 21 को आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी के लिए चालान के माध्यम से सोलह हजार नौ सौ छब्बीस रूपए शुल्क कार्यालय को जमा कर दी गई। परंतु आवेदक को संबंधित विभाग द्वारा जानकारी की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदाय नही किया गया है। आवेदक से धोखा धड़ी कर रूपए जमा करा लेने की शिकायत 22 जनवरी जनवरी 22 को उप संचालक कृषि बलरामपुर एवं बलरामपुर कलेक्टर से शिकायत की है। जिसके बाद भी जानकारी देने पर आवेदक द्वारा उप संचालक कृषि बलरामपुर सह परियोजना अधिकारियों व अन्य दोषियों के विरुद्ध धोखा धड़ी कर राशि जमा कराने एवं चाही गई जानकारी प्रदाय नही कराने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की माँग बलरामपुर कलेक्टर को जिला स्तरीय समाधान शिविर सामरी व कुसमी थाना प्रभारी को आवेदन देकर की है।