
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के कांग्रेस जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान
सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को हथकड़ी पहनाकर इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित नहीं किया जा सकता, खासकर जब वह कोई खूंखार अपराधी न हो बल्कि जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि हो।
सुनील सिंह ने स्वीकार किया कि मोहम्मद बख्श के बयानों को लेकर विवाद हुआ था और इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से और पार्टी की ओर से क्षमा भी मांगी, लेकिन उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या मोहम्मद बख्श पर आरोप लगाने वाले”दूध के धुले” हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में कई वीडियो मौजूद हैं, जो लोग मोहम्मद बख्श पर आरोप लगा रहे हैं उनके भड़काऊ बयान दर्ज हैं।
जिला प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि 23 तारीख की घटना को लेकर 05 मार्च 2025 को 10 दिन बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में प्रशासन ने षड्यंत्रपूर्वक अपराध पंजीबद्ध करवाया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मतदान में गड़बड़ी हुई थी, तो मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारी ने उसी दिन चुनाव रद्द क्यों नहीं किया। राज्य निर्वाचन आयोग को आखिर गलत रिपोर्टिंग कैसे की गई अगर मोहम्मद बख्श ने बैलेट पेपर से छेड़छाड़ की थी, तो इसकी तत्काल सूचना निर्वाचन अधिकारी या थाने को क्यों नहीं दी गई। कई प्रश्न विचारणीय है जिनका जवाब कांग्रेस सही काम जनों को सत्ता का दुरुपयोग करने वालों को देना होगा। उन्होंने प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महज 2-3 घंटे में गिरफ्तारी और जेल भेजने की त्वरित कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस सत्ता और क्षेत्रीय नेताओं के इशारे पर काम कर रही है। सुनील सिंह ने इस पूरे मामले को जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कहा कि अगर उनकी आवाज नहीं उठाई गई, तो यह तानाशाही की ओर बढ़ेगा,यह कार्यवाही इस बात का संकेत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।पत्रकार वार्ता रामानुजगंज में आयोजित की गई थी इस दौरान जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



















